शिक्षा परियोजना (Education Project)


*ज्ञान ही सच्ची सेवा का आधार है।"

स्वामी दीप्तानंद अवधूत मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट का यह दृढ़ विश्वास है कि *शिक्षा ही किसी भी समाज को सशक्त बनाने की सबसे मजबूत नींव है।* विशेषकर वे बच्चे जो सामाजिक, आर्थिक या पारिवारिक कारणों से शिक्षा से वंचित रह जाते हैं, उनके लिए यह परियोजना एक आशा की किरण है।

हमारा उद्देश्य है –
👉 *वंचित, निर्धन व अनाथ बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करना।*
👉 *महिलाओं को साक्षरता, सिलाई-कढ़ाई, कंप्यूटर जैसे व्यावसायिक कोर्सेज़ से आत्मनिर्भर बनाना।*
👉 *ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना।*
👉 *विद्यालयों में नैतिक शिक्षा, ध्यान व संस्कारों का समावेश।*

✨ हमारी पहलें:

* नियमित रूप से *शैक्षणिक शिविरों* का आयोजन
* विद्यार्थियों को *कॉपी, किताबें, यूनिफॉर्म* और अन्य ज़रूरी सामग्री उपलब्ध कराना
* *कैरियर गाइडेंस सेशन*, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु सहयोग
* *बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ* अभियान के अंतर्गत विशेष सत्र

🌸 हमारा विश्वास:

हम मानते हैं कि *एक शिक्षित बच्चा केवल अपना ही नहीं, पूरे समाज का भविष्य संवार सकता है।*
और जब शिक्षा सेवा के साथ जुड़ती है, तो उसका प्रभाव केवल किताबों तक सीमित नहीं रहता — वह जीवन को दिशा देने लगता है।

At Swami Deeptanand Avdhoot Memorial Charitable Trust, we believe that education is the first step toward empowerment. Our Education Mission is dedicated to breaking the cycle of poverty and ignorance by offering free, value-based education to children, especially girls, and skill development opportunities for women in underserved communities.

🙏 आइए, हमारे इस प्रयास का हिस्सा बनिए और ज्ञान का दीप हर मन में जलाइए।

Visual Highlights

Our Calender