*ज्ञान ही सच्ची सेवा का आधार है।"
स्वामी दीप्तानंद अवधूत मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट का यह दृढ़ विश्वास है कि *शिक्षा ही किसी भी समाज को सशक्त बनाने की सबसे मजबूत नींव है।* विशेषकर वे बच्चे जो सामाजिक, आर्थिक या पारिवारिक कारणों से शिक्षा से वंचित रह जाते हैं, उनके लिए यह परियोजना एक आशा की किरण है।
हमारा उद्देश्य है –
👉 *वंचित, निर्धन व अनाथ बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करना।*
👉 *महिलाओं को साक्षरता, सिलाई-कढ़ाई, कंप्यूटर जैसे व्यावसायिक कोर्सेज़ से आत्मनिर्भर बनाना।*
👉 *ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना।*
👉 *विद्यालयों में नैतिक शिक्षा, ध्यान व संस्कारों का समावेश।*